Sharemarket History – What is StockMrket

Sharemarket History – शेयर मार्केट का इतिहास

नमस्कार दोस्तों आज हम इस पोस्ट माध्यम से जानेंगे की शेयर मार्किट (Share Market) यानि स्टॉक मार्किट (Stock Market) की स्थापना भारत में कैसे हुई और क्या हे स्टॉक मार्केट (What is Stock Market? in Hindi)

मुंबई शेयर बाजार की स्थापना एक एसोसिएशन के रूप में सन 1875 में हुई थी, जिसका नाम था “नेटिव शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर एसोसिएशन(Native Share and Stock Broker Association)। लेकिन इसके पूर्व शेयरों का सौदा शुरू हो चूका था।
ऐसा मन जाता है की दुनिया का पहला शेयर बाजार बेल्जियम के एंटवर्प शहर में वर्ष 1531 के आसपास खोला गया था। लेकिन अधिकृत रूप से देखे तो विश्व का पहला शेयर बाजार वर्ष 1602 में नीदरलेंड के एम्सटर्डम (Amsterdam) शहर में स्थापित किया गया था।

भारत में पहला संगठित स्टॉक एक्सचेंज (Stock Exchange) सन 1875 में बम्बई के स्थानीय दलालो की एक एसोसिएशन के रूप में सामने आया। इसका नाम रखा गया “नेटिव शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर एसोसिएशन”। इस एसोसिएशन की स्थापना से पहले ये दलाल एक बरगद के पेड़ के निचे खड़े होकर शेयरो की खरीद – फरोख्त करते थे। शेयरों का यह असंगठित बाजार भारत में 1840 के आसपास से ही काम कर रहा था। इसी बरगद के पेड़ के निचे बी.इस.इ. की स्थापना हुई।

इसके बाद सन 1894 में अहमदाबाद में स्टॉक एक्सचेंज की स्थापना की गई। इसमें स्थानीय कपडा उद्योग के शेयरों की खरीद – फरोख्त की जाती थी। 1908 में कलकत्ता में भी स्टॉक एक्सचेंज की स्थापना की गई। आज भारत में 24 एक्सचेंज काम कर रहे हैं।

What Is Stock Market? क्या हे स्टॉक मार्केट ? और क्या हे शेयर मार्केट ?

(Stock Market) स्टॉक मार्केट को शेयर मार्केट के नाम से भी जाना जाता है। शेयर बाजार शेयरों के खरीदारों और विक्रेताओं का एकत्रीकरण है, जहाँ बहुत से companies के shares ख़रीदे और बेचे जाते हैं। शेयर बाजार में निवेश अक्सर स्टॉक ब्रोकरेज और इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से किया जाता है। निवेश आमतौर पर निवेश की रणनीति को ध्यान में रखकर किया जाता है।

स्टॉक मार्केट एक ऐसा रास्ता है जहा आप थोड़े समय में ज्यादा पैसा कमा सकते हो। लेकिन ये भी सच्चाई है की इस मार्केट में पैसे बहुत आसानी से डूब भी जाते हैं। ये सभी ट्रेड में और Company के बिज़नेस में होने वाले उतार चढ़ाव पर आधारित होता है.

ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लीक करे शेयर मार्केट क्या है – What is Share Market in Hindi

Leave a Comment

error: Content is protected !!